पाकिस्तानी पीएम ने की ब्रिटिश हाई कमिश्नर से बात
पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने बुधवार को ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट (Jane Marriott) से बात की। इस दौरान दोनों ने यूके-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध, साउथ एशिया और मिडिल ईस्ट में स्थिति जैसे संबंधों पर बात की।
भारत से बातचीत की जताई इच्छा
ब्रिटिश हाई कमिश्नर मैरियट से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने भारत से बातचीत की इच्छा भी जताई। शरीफ ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुद्दे पर सार्थक बातचीत हो। हालांकि भारत की तरफ से पहले ही साफ कर दिया जा चुका है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत होगी।
पाकिस्तान की अक्ल आई ठिकाने?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चला आ रहा सिंधु जल समझौता रद्द करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान ने इसका पुरजोर विरोध किया था, लेकिन भारत पर इसका कोई असर नहीं हुआ। सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को अब तक काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के इन दो प्रांतों में खेती के लिए भी पानी की काफी कमी हो रही है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अब पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आ गई है और वो भारत से संबंधों को सामान्य करना चाहता है।