स्वागत के लिए खुद मुइज्जू पहुंचे एयरपोर्ट
माले में पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू एयरपोर्ट पहुंचे और गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान मालदीव के कई अन्य मंत्री भी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे। पीएम मोदी ने उनके साथ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और लिखा, “मैं माले पहुंच गया हूं। राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा एयरपोर्ट पर आकर मेरा स्वागत करने के भाव से मुझे काफी खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव की मित्रता प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।”
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
26 जुलाई को मालदीव का 60वां स्वतंत्रता दिवस है। इसके समारोह में मालद्वीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा
पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान मुइज्जू से उनकी भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। साथ ही दोनों देशों के नेता अपने आपसी हितों के मुद्दों पर और कई सेक्टर्स में आपसी सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे।