24 घंटे में 54 लोगों की गई जान
पाकिस्तान में मानसून ने तबाही मचा दी है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ की वजह से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान की सरकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने इस बारे में जानकारी दी।
227 लोग घायल
पाकिस्तान की सरकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार पिछले 24 घंटे में बारिश और बाढ़ की वजह से 227 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मृतकों और घायलों के आंकड़े में इजाफा
पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ की वजह से मृतकों और घायलों के आंकड़े में इजाफा होने के सिलसिला बना हुआ है। अब तक इस वजह से पाकिस्तान में 180 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 500 लोग घायल हो चुके हैं।
कौनसे प्रांत हुए सबसे ज़्यादा प्रभावित
मानसून के असर से पाकिस्तान के पंजाब (Punjab), खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) और सिंध (Sindh) प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। इन तीनों प्रांतों में ही भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई इलाकों में लोगों के हाल बेहाल हैं।