scriptधोखाधड़ी के मामले में 25 साल से फरार मोनिका कपूर को सीबीआई ने अमेरिका में किया गिरफ्तार, लाया जा रहा है भारत | Monika Kapoor, fugitive for 25 years, arrested by CBI in USA, to be brought back to India | Patrika News
विदेश

धोखाधड़ी के मामले में 25 साल से फरार मोनिका कपूर को सीबीआई ने अमेरिका में किया गिरफ्तार, लाया जा रहा है भारत

25 साल से फरार चल रही एक महिला को धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतJul 09, 2025 / 11:26 am

Tanay Mishra

Fugitive for 25 years, Monika Kapoor arrested in USA

Fugitive for 25 years, Monika Kapoor (Left) arrested in USA (Photo – IANS)

पैसों की धोखाधड़ी के मामले में भारत (India) की एक महिला 25 साल पहले देश छोड़कर अमेरिका (United States Of America) भाग गई थी। इतने लंबे समय से वह फरार चल रही थी, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम बात कर रहे हैं मोनिका कपूर (Monika Kapoor) की, जो धोखाधड़ी के मामले में 25 साल से फरार चल थी थी, लेकिन अब उसे भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया है।

मोनिका को लाया जा रहा भारत

सीबीआई, मोनिका को भारत लाने वाली है और अमेरिका से उसे लेकर भारत के लिए रवाना हो चुकी है। बुधवार देर रात या गुरुवार को तड़के सुबह अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान की भारत में लैंडिंग होगी।

क्या है पूरा मामला?

मोनिका 2.36 करोड़ मूल्य के ड्यूटी फ्री सोने के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिज़नेस में धोखाधड़ी मामले की आरोपी है। मोनिका 1999 में अमेरिका चली गई थी, जहाँ उसने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर ज्वैलरी बिज़नेस के लिए फर्जी दस्तावेज़ बनाए। इन दस्तावेज़ों का कथित तौर पर भारत सरकार से ड्यूटी फ्री कच्चे माल के इम्पोर्ट के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। 2002 में इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था और 2006 में मोनिका पर मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन मोनिका इससे बचती रही। हालांकि अब सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे भारत लाया जा रहा है, जहाँ उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

अमेरिकी अदालत ने प्रत्यर्पण को दी मंज़ूरी

न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के संयुक्त राज्य जिला अदालत ने मोनिका के प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दी। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि के तहत मोनिका के प्रत्यर्पण को ग्रीन सिग्नल दिया गया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने भी मोनिका के खिलाफ गिरफ्तारी के वॉरंट को ग्रीन सिग्नल दिया था।

Hindi News / World / धोखाधड़ी के मामले में 25 साल से फरार मोनिका कपूर को सीबीआई ने अमेरिका में किया गिरफ्तार, लाया जा रहा है भारत

ट्रेंडिंग वीडियो