संयुक्त अरब अमीरात के इस शहर में मिलेगी छुट्टी
मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि किस देश में शादी के लिए छुट्टी देने की व्यवस्था की जा सकती है? एक मुस्लिम देश में ऐसा होने जा रहा है। वर्क-लाइफ बैलेंस और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात – यूएई (United Arab Emirates – UAE) में कई सुधार किए जा रहे हैं। इसी के तहत दुबई (Dubai) में शादी के लिए छुट्टी देने की योजना भी बनाई गई है। दुबई सरकार ने ऐलान किया है कि यूएई नागरिक कर्मचारियों को शादी के लिए 10 दिन की छुट्टी दी जाएगी।
सैलरी में भी नहीं होगी कटौती
दुबई में शादी के लिए 10 दिन की छुट्टी तो मिलेगी ही, साथ ही इस दौरान सैलरी में भी कोई कटौती नहीं होगी। शादी के लिए दी गई 10 दिन की छुट्टी के दौरान लोगों को पूरी सैलरी तो मिलेगी ही, उसके साथ ही अन्य सभी भत्ते और वित्तीय लाभ भी मिलेंगे।
क्या है प्रावधान?
यह प्रावधान वर्कर्स के कार्यस्थल पर लागू मानव संसाधन कानूनों के अनुसार लागू होगा। वर्कर्स 10 दिन की इस छुट्टी को शादी की तारीख के एक साल के भीतर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे एक साथ लें या टुकड़ों में। यदि किसी विशेष परिस्थिति में वर्कर्स छुट्टी का पूरा लाभ तय समय में नहीं ले पाते, तो ठोस कारण और अपने प्रत्यक्ष पर्यवेक्षक की अनुमति के आधार पर इसे अगले वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।