scriptलश्कर आतंकियों को लातों-घूंसों से पीटा और फिर जूते मारकर भगाया, पीओके में फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा | Lashkar terrorists chased away by locals in PoK | Patrika News
विदेश

लश्कर आतंकियों को लातों-घूंसों से पीटा और फिर जूते मारकर भगाया, पीओके में फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा

पीओके में स्थानीय लोगों का लश्कर आतंकियों पर गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आतंकियों को जूते मारकर भगाया।

भारतAug 02, 2025 / 11:44 am

Tanay Mishra

Local people in PoK

Local people in PoK (Representational Photo)

पाकिस्तान में आतंकवाद कितना ज़्यादा बढ़ चुका है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। देशभर में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इतना ही नहीं, आतंकी संगठन तो बच्चों को छोटी उम्र से ही आतंकी बनाने के लिए अपने साथ ले जाते हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में भी ऐसा काफी देखा जाता है जब आतंकी संगठन, बच्चों को आतंकी बनने की ट्रेनिंग देने के लिए बहला-फुसला कर ले जाते हैं। हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने ऐसा ही करना चाहा, लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया।

आतंकियों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

पीओके के एक गांव में लश्कर के आतंकी, बच्चों को आतंकी बनाने की कोशिश कर रहे थे। जब स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आतंकियों को सबक सिखाने का फैसला लिया।

आतंकियों को पीटा, जूते मारकर भगाया

बच्चों को आतंकी बनाने की कोशिश करने वाले कई आतंकियों को स्थानीय लोगों ने लातों-घूंसों से पीटा। इनमें लश्कर की शाखा जेकेयूएम का कमांडर रिजवान हनीफ भी है। लात घूंसों से पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने उन आतंकियों को जूते मारकर भगाया।

आतंकियों को समर्थन और उनकी गतिविधियों पर बैन

पीओके के एक नेता ने कहा है कि गांव के बुज़ुर्गों और युवाओं ने अब एक सार्वजनिक ‘जिरगा’ (पंचायत) बुलाने की योजना बनाई है। इस पंचायत में आतंकियों को किसी भी तरह के समर्थन और उनकी गतिविधियों पर बैन लगाया जाएगा।

Hindi News / World / लश्कर आतंकियों को लातों-घूंसों से पीटा और फिर जूते मारकर भगाया, पीओके में फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो