अमेरिका से बातचीत के लिए ईरान तैयार
युद्ध के तुरंत बाद ईरान ने अमेरिका से बातचीत पर ग्रीन सिग्नल नहीं दिया था, लेकिन अब लगता हैकि ईरान फिर से अमेरिका से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) ने कहा है कि परमाणु मुद्दे पर ईरान एक बार फिर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है।
रखी यह शर्त….
ईरान भले ही अमेरिका से फिर से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए ईरान ने एक शर्त भी रखी है। ईरानी विदेश मंत्री अराघची ने कहा है कि अगर अमेरिका, ईरान पर हमला न करने की गारंटी दे, तो ईरान एक बार फिर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार हो जाएगा।
अमेरिका को बदलना होगा अपना व्यवहार
अराघची ने कहा है कि अमेरिका को अपना व्यवहार बदलना होगा। यह ज़रूरी है कि अमेरिका अपनी गलतियों को स्वीकार करे और उनसे सीखकर उन्हें दोहराने से बचे। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध दोतरफा होने ज़रूरी है, क्योंकि एकतरफा कूटनीतिक संबंध सफल नहीं होते। ऐसे में ईरान और अमेरिका, दोनों को मिलकर, आपसी समझ और शांति से हर मुद्दे पर बातचीत के ज़रिए समाधान निकालना होगा।