6 सैनिकों की मौत
जानकारी के अनुसार श्रीलंका में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 सैनिकों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 सैनिक एयरफोर्स के और 2 स्पेशल फोर्सेज़ के हैं। इनमें से कुछ सैनिकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो कुछ ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। बाकी सैनिक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच शुरू
श्रीलंकाई एयरफोर्स की तरफ से जानकारी दी गई कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय हेलीकॉप्टर सेना के विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड में प्रदर्शन के लिए जा रहा था। ऐसे में मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि हेलीकॉप्टर क्रैश किस वजह से हुआ।