scriptइजराइल के हवाई हमले में 9 मासूम बच्चों की मौत: गमगीन गाजा पर फिर कहर | gaza-doctor-loses-9-children-israeli-airstrike | Patrika News
विदेश

इजराइल के हवाई हमले में 9 मासूम बच्चों की मौत: गमगीन गाजा पर फिर कहर

Israeli Airstrike on Gaza: ग़ाज़ा में इजराइली हवाई हमले में एक महिला डॉक्टर के 9 बच्चों की मौत हो गई। यहां अब तक 53,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

भारतMay 25, 2025 / 02:40 pm

M I Zahir

Israel Air strike

इजराइल ने गाजा पर हवाई हमला कर कहर बरपाया। ( फोटो:ANI)

Israeli Airstrike on Gaza: इजराइल के हवाई हमले गाजा (Gaza airstrike) के नासिर अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अला नज्जर के 10 में से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत (Doctor loses children Gaza) हो गई। उनके सात महीने से 12 साल तक की उम्र के ये बच्चे उसी घर में मारे गए, जिसे एक मिसाइल ने खाक कर दिया। नज्जर उस वक्त अस्पताल में ड्यूटी पर थीं और लौटते ही उन्हें अपने जला हुआ घर और तबाह हो के परिवार का नजारा देखा। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार इजराइल पर गाजा के हमले ( Israeli attack Gaza) में उनके पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि उनका इकलौता जीवित बचा 11 वर्षीय बेटा अस्पताल में ज़िंदगी से जूझ रहा है। नासिर अस्पताल के बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अहमद अल-फर्रा ने इस त्रासदी की पुष्टि करते हुए कहा, “हमने एक डॉक्टर को उसकी दुनिया उजड़ते देखा, वो भी उस वक्त जब वह दूसरों की जान बचाने में लगी थी।”

काहिरा से जारी गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

काहिरा से शनिवार को जारी बयान में ग़ाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजराइल के हमलों में कम से कम 79 शव अस्पतालों में लाए गए, जबकि यह आंकड़ा उत्तर ग़ाज़ा के उन हिस्सों को शामिल नहीं है, जहां पहुंचना असंभव हो चुका है। दो बच्चे अब भी मलबे के नीचे दबे हुए बताए जा रहे हैं।

इजराइली कार्रवाई पर मानवीय संगठनों में आक्रोश

मानवाधिकार संगठनों और मेडिकल यूनियनों ने इस हमले को “अकल्पनीय त्रासदी” और “युद्ध अपराध के कगार” पर बताया है। सोशल मीडिया पर डॉक्टर अला नज्जर के प्रति सहानुभूति और इजराइली कार्रवाई पर आक्रोश देखा जा रहा है।

चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई

ग़ाज़ा में हालात लगातार बदतर हो रहे हैं। एक ओर चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है, दूसरी ओर सुरक्षित आश्रय तक लोगों की पहुंच नहीं है। अस्पतालों की क्षमता खत्म हो रही है और स्टाफ खुद भी युद्ध का शिकार बनते जा रहे हैं।

‘जो दूसरों के बच्चों की जान बचाती थी, अपने बच्चे बचा न सकी’

डॉ. अला नज्जर की कहानी इस युद्ध की उन अनगिनत लोगों में से एक है, जहां डॉक्टर, शिक्षक, पत्रकार जैसे नागरिक लक्ष्य बनते जा रहे हैं। सवाल ये है कि जब डॉक्टर तक सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक की क्या बिसात है?

Hindi News / World / इजराइल के हवाई हमले में 9 मासूम बच्चों की मौत: गमगीन गाजा पर फिर कहर

ट्रेंडिंग वीडियो