सहयोगी ने लगाए गंभीर आरोप
फिग्लियुजी ने कहा कि काश पटेल की नाइट क्लबों में मौजूदगी FBI मुख्यालय में उनके कामकाज से कहीं ज्यादा चर्चा में है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटेल की अनुपस्थिति से जांच एजेंसी के संचालन पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस खबर ने जोर पकड़ा है, जहां कई यूजर्स ने पटेल के व्यवहार पर तंज कसे हैं। कौन हैं काश पटेल?
काश पटेल को अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने FBI का निदेशक नियुक्त किया था। भारतीय मूल के इस अधिकारी को ट्रंप प्रशासन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने का अनुभव है। हालांकि, उनके नाइट क्लब विवाद ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।
विवादों में घिरे पटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल की नाइट क्लबों में मौजूदगी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुछ X पोस्ट्स में इसे लेकर मजाकिया टिप्पणियां भी की गई हैं।
FBI ने साधी चुप्पी
इस मामले पर FBI की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आरोप पटेल की छवि और FBI की कार्यप्रणाली पर असर डाल सकते हैं।