scriptट्रंप प्रशासन में बड़ा फेरबदल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की हुई छुट्टी | Donald Trumps ousts National Security Adviser Mike Waltz | Patrika News
विदेश

ट्रंप प्रशासन में बड़ा फेरबदल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की हुई छुट्टी

Mike Waltz Ousted: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में पहला बड़ा फेरबदल हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ की छुट्टी कर दी गई है।

भारतMay 02, 2025 / 09:57 am

Tanay Mishra

Mike Waltz

Mike Waltz

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दूसरे कार्यकाल को 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए। कई लोग ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों से काफी प्रभावित रहे, तो कई ऐसे भी लोग रहे जिन्हें ट्रंप की नीतियों और फैसलों ने प्रभावित नहीं किया। ट्रंप के कार्यकाल में कई लोगों को उनके प्रशासन में अहम ज़िम्मेदारी मिली। हालांकि अब उनके प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल हो गया है। ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Adviser) की छुट्टी कर दी गई है।

माइक वॉल्ट्ज़ को पद से हटाया

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ (Mike Waltz) को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटा दिया गया है। ट्रंप ने वॉल्ट्ज़ को यूनाइटेड नेशन्स में अमेरिकी राजदूत के तौर पर नियुक्त कर दिया है। फिलहाल ट्रंप ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) को अंतरिम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है।

क्यों हुई वॉल्ट्ज़ की छुट्टी?

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर वॉल्ट्ज़ की ट्रंप प्रशासन से छुट्टी तभी तय हो गई थी जब इस बात का खुलासा हुआ था कि उन्होंने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप सिग्नल पर एक निजी टेक्स्ट चेन में एक पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग को जोड़ दिया था। इससे यमन के हूती विद्रोहियों पर मार्च में की गई एयरस्ट्राइक से जुडी संवेदनशील डिटेल लीक हो गई थी, जिससे उनकी काफी किरकिरी भी हुई थी।


यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में ही छिपा है भारत का मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन हाफिज़ सईद, खुफिया ठिकाने की तस्वीर आई सामने



Hindi News / World / ट्रंप प्रशासन में बड़ा फेरबदल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की हुई छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो