scriptDon’t Buy foreign wife : चीन की हिदायत, विदेशी दुल्हनों के चक्कर में न फंसें नागरिक, तीन करोड़ पुरूषों को नहीं मिल रहा जीवनसाथी | Chinese embassy issues warnings citizens amid marriage scams in Bangladesh No buying of foreign wife | Patrika News
विदेश

Don’t Buy foreign wife : चीन की हिदायत, विदेशी दुल्हनों के चक्कर में न फंसें नागरिक, तीन करोड़ पुरूषों को नहीं मिल रहा जीवनसाथी

Marriage Scam: ड्रेगन ने अपने नागरिकों को विदेशी महिलाओं से विवाह करने के चक्कर में नहीं पड़े। दरअसल वहां के पुरूष विदेशी पत्नी खरीदने के चक्कर में अपनी बचत गंवा रहे हैं।

भारतMay 27, 2025 / 10:40 am

स्वतंत्र मिश्र

China issue advisary to own citizen

चीन ने अपने नागरिकों को शादी के लिए दूल्हन खरीदने के चक्कर में नहीं पड़ने की हिदायत दी है। प्रतीकात्मक फोटो

Do Not Buy foreign wife: बांग्लादेश में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को विदेशी महिलाओं से विवाह नहीं (No buying of foreign wife) करने की चेतावनी दी है। रविवार को जारी एडवाइजरी में चीनी दूतावास (Chinese embassy warns citizens amid marriage scams in Bangladesh) ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो ‘विदेशी पत्नी खरीदने’ की गलत सोच को पूरी तरह छोड़ दें। चीनी नागरिकों को शॉर्ट वीडियो देखकर अवैध मैचमेकिंग एजेंसियों से बचने और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर सीमा पार डेटिंग सामग्री से सावधान रहने की सलाह दी है। बांग्लादेश के अलावा, वियतनाम और लाओस जैसे देश भी लंबे समय से विदेशी दुल्हनों के स्रोत रहे हैं। कुछ एजेंसियों को संभावित ग्राहकों को धोखा देने के लिए जाना जाता है, दुल्हन दिए बिना उनके पैसे हड़प लेते हैं।

चीन में तीन करोड़ लेफ्टओवर मैन

Leftover Man in China: जीवनसाथी नहीं मिल पाने के कारण चीन में करीब तीन करोड़ पुरुषों को अक्सर लेफ्टओवर मैन (ये ऐसे पुरुष हैं जिनकी शादी नहीं हो पाई है) कहा जाता है। इसी कारण यहां विदेशी पत्नियों की मांग बढ़ी है। रिपोर्टों के अनुसार, इसी का फायदा उठाकर बांग्लादेश जैसे देशों से महिलाओं की तस्करी हुई है, जिन्हें शादी, आकर्षक नौकरी या शिक्षा के अवसरों जैसे झूठे बहाने से बहकाया जाता है और फिर उन्हें चीनी नागरिकों के साथ विवाह करने के लिए मजबूर किया जाता है।

मानव तस्करी पर सख्त रवैया

दूतावास ने कहा कि बांग्लादेश सरकार मानव तस्करी (Law of Human Trafficking in Bangladesh) के मामलों में बेहद सख्त रवैया अपनाती है। यदि कोई व्यक्ति फर्जी शादी के जरिए मानव तस्करी में शामिल पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। दूतावास ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में न्यायिक प्रक्रिया अक्सर लंबी होती है। किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी से लेकर सजा सुनाए जाने तक महीनों या वर्षों का समय लग सकता है।

Hindi News / World / Don’t Buy foreign wife : चीन की हिदायत, विदेशी दुल्हनों के चक्कर में न फंसें नागरिक, तीन करोड़ पुरूषों को नहीं मिल रहा जीवनसाथी

ट्रेंडिंग वीडियो