scriptब्रिटेन की संयुक्त मानवाधिकार समिति ने भारत को दमनकारी देशों की लिस्ट में डाला, जानिए वजह | Britain Joint Human Rights Committee puts India in list of countries with transnational repression | Patrika News
विदेश

ब्रिटेन की संयुक्त मानवाधिकार समिति ने भारत को दमनकारी देशों की लिस्ट में डाला, जानिए वजह

ब्रिटेन ने भारत को दमनकारी देशों की लिस्ट में डाल दिया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

भारतAug 01, 2025 / 04:55 pm

Tanay Mishra

Flags of India and Britain

Flags of India and Britain (Representational Photo)

ब्रिटेन (Britain) ने भारत (India) को एक बड़ा झटका दे दिया है। ब्रिटेन की संयुक्त मानवाधिकार समिति ने हाल ही में ‘ट्रांसनेशनल रिप्रेशन इन द यूके’ नाम की एक रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में 12 दमनकारी देशों की लिस्ट है, जिसमें इस समिति ने भारत का नाम भी शामिल किया है। इस समिति के अनुसार ब्रिटेन में मिले अंतर्राष्ट्रीय दमन के सबूतों के आधार पर यह लिस्ट तैयार की गई है।

संबंधित खबरें

लिस्ट में और कौनसे देश हैं शामिल?

ब्रिटेन की संयुक्त मानवाधिकार समिति की दमनकारी देशों की लिस्ट में भारत के अलावा चीन, मिस्र, बहरीन, इरिट्रिया, ईरान, पाकिस्तान, रूस, रवांडा, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

रिपोर्ट में क्या किया गया दावा?

ब्रिटेन की संयुक्त मानवाधिकार समिति की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि लिस्ट में शामिल ये देश, ब्रिटेन में रहने वाले लोगों को डराने और उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के मामले में, सबूतों में खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ का ज़िक्र है, जिसे भारत ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित किया है।

समिति ने सरकार से की मांग, भारत की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया

इस समिति की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी MI5 की जांच में 2022 के बाद से ऐसे मामलों में 48% का इजाफा हुआ है। समिति ने ब्रिटिश सरकार से इन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। हालांकि भारत की ओर से इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), ब्रिटेन के दौरे पर गए थे और ब्रिटेन के साथ एफटीए (FTA) पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

Hindi News / World / ब्रिटेन की संयुक्त मानवाधिकार समिति ने भारत को दमनकारी देशों की लिस्ट में डाला, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो