scriptबाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी, 2025 के अगले 6 महीनों में इन तीन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत | Baba Vanga Prediction says good fortune for people of three zodiac signs in 2025 | Patrika News
विदेश

बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी, 2025 के अगले 6 महीनों में इन तीन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा को उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। लेकिन अब उनकी एक ऐसी भविष्यवाणी सामने आई है जो कई लोगों के लिए खुशखबरी हो सकती है। क्या है उनकी यह भविष्यवाणी? आइए नज़र डालते हैं।

भारतJul 09, 2025 / 04:53 pm

Tanay Mishra

Baba Vanga

Baba Vanga (Representational Photo)

बाबा वेंगा (Baba Vanga) को उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। आजतक उनकी कई भविष्यवाणियाँ सच साबित हुई हैं। उन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, चीन के विकास, 2025 में म्यांमार में आए भूकंप जैसी सटीक भविष्यवाणियाँ की हैं। बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया के खत्म होने की शुरुआत के साथ ही 3797 में धरती के खत्म होने की और 5079 तक दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी भी की है, जिसकी वजह से दुनियाभर के लोगों की चिंता बढ़ गई है। यूं तो बाबा वेंगा की ज़्यादातार भविष्यवाणियाँ डरावनी होती हैं, लेकिन अब उनकी एक ऐसी भविष्यवाणी सामने आई है जो कई लोगों के लिए खुशखबरी हो सकती है।

तीन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत

सालों पहले की गई बाबा वेंगा की एक ऐसी भविष्यवाणी सामने आई है, जिसे सुनकर कई लोगों को राहत मिल सकती है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार इस साल तीन राशि के लोगों की किस्मत चमक सकती है। कौनसी हैं ये तीन राशियाँ? आइए जानते हैं।

वृषभ

शुक्र ग्रह द्वारा शासित वृषभ (Taurus) राशि के लोगों के लिए बाबा वेंगा के अनुसार 2025 के बचे हुए महीने काफी अच्छे हो सकते हैं। बाबा वेंगा के अनुसार इस राशि के लोगों को इस दौरान अपने परिश्रम का फल मिलना शुरू हो जाएगा, क्योंकि शुक्र गृह की कृपा वृषभ राशि के लोगों पर जमकर बरसेगी। इससे न केवल इस राशि के लोगों की भौतिक समृद्धि में वृद्धि होने की संभावना है, बल्कि उनके प्रेम संबंधों को भी मज़बूती मिल सकती है, जिससे उन्हें भावनात्मक सामंजस्य और वित्तीय सुरक्षा का आनंद मिलेगा। अतीत में की गई चतुर वित्तीय योजना और निवेश का भी वृषभ राशि के लोगों को फायदा मिल सकता है।

सिंह

बाबा वेंगा के अनुसार इस साल के बचे हुए महीने सिंह (Leo) राशि वालों के लिए भी अच्छे रहने की संभावना है। सिंह राशि में बृहस्पति और मंगल ग्रह की गतिशील जोड़ी के कारण इस राशि के लोगों की किस्मत चमक सकती है। इस साल के बचे हुए महीनों में सिंह राशि के लोगों को पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों ही क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। इस समयावधि के दौरान सिंह राशि के लोगों के करियर में सफलता आ सकती है, उन्हें प्रसिद्धि मिल सकती है और रचनात्मक कार्यों में सफलता की भी संभावना है, जैसे पदोन्नति, वेतन वृद्धि या नए व्यवसाय में कामयाबी। इसके अलावा उनकी स्वाभाविक नेतृत्व क्षमता निखर कर आएगी और उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं।

कुंभ

शनि ग्रह के मीन राशि में गोचर और मई में राहु के उनकी राशि में प्रवेश के साथ कुंभ (Aquarius) राशि के लोगों के लिए बचा हुआ 2025 अच्छी किस्मत ला सकता है। इस राशि के लोगों को साल के बचे हुए महीनों में भावनात्मक सुधार और अप्रत्याशित वित्तीय लाभ की प्राप्ति होगी। उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने और कामयाबी पाने के अवसर मिलेंगे। इस राशि के लोगों की नेतृत्व क्षमता में सुधार होगा और नए अवसरों की तलाश के दौरान अपनी कल्पनाशीलता के दम पर सफलता मिलेगी।

कौन है बाबा वेंगा?

बहुत से लोगों को बाबा वेंगा का नाम पढ़कर ऐसा लगता है कि वह एक पुरुष थे, पर ऐसा नहीं है। बाबा वेंगा एक महिला थी। उनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था और उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। 12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा की आँखों की रोशनी चली गई थी। 11 अगस्त, 1996 को 84 साल की उम्र में बुल्गारिया (Bulgaria) में उनकी मौत हो गई थी।

Hindi News / World / बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी, 2025 के अगले 6 महीनों में इन तीन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो