सेना ने किया 21 आतंकियों को ढेर
माली की सेना ने सोमवार को बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि उनकी टुकड़ी ने सेबाबौगू इलाके में 21 आतंकियों को मार गिराया। सेना ने बताया कि जैसे ही उन्हें आतंकियों के ठिकाने की जानकारी मिली, उन्होंने सैन्य अभियान चलाते हुए आतंकियों के ठिकाने पर हवाई हमले किए। इन हमलों में आतंकियों के ठिकाने भी तबाह हो गए और साथ ही 21 आतंकियों का काम भी तमाम हो गया।
आतंकियों के हथियार भी तबाह
सेना ने बताया कि हवाई हमले में आतंकियों के ठिकानों में मौजूद बम-गोले, बंदूकें, मिसाइलें भी तबाह हो गए हैं। आतंकियों के कुछ डिवाइसेज़ भी इस हवाई हमले में तबाह हो गए।
भाग निकले आतंकियों की तलाश शुरू
सेना ने इस बात की भी जानकारी दी कि हवाई हमले में कुछ आतंकी ज़िंदा भी बच गए, जिनके साथ बाद में उनकी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 आतंकी घायल हो गए और कुछ अन्य आतंकियों के साथ मौके से भाग निकलने में कामयाब हुए। सेना इन आतंकियों की तलाश कर रही है।