भारत-पाकिस्तान के सैन्य अफसरों की हॉटलाइन पर बात, सीसीएस की भी हुई बैठक, LoC पर गोलीबारी पर भारत की सख्त चेतावनी
India Pakistan DGMOs Hotline: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले और एलओसी पर बढ़ती गोलीबारी के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने हॉटलाइन पर बातचीत की।
India Pakistan DGMOs Hotline:भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद अब एक बार फिर सीमा पर सैन्य स्तर पर सीधे संवाद का जरिया बने हैं। दोनों देशों के डायरेक्टर्स जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच मंगलवार को हॉटलाइन पर सीधी बातचीत (India Pakistan DGMOs Hotline) हुई। यह वार्ता ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान की ओर से कंट्रोल लाइन (LoC) पर लगातार बिना उकसावे के गोलीबारी (LoC Firing) की जा रही है और भारत ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन बताया है।
भारत की पाक को चेतावनी: “बिना उकसावे की गोलीबारी बर्दाश्त नहीं”
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान भारतीय सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तानी समकक्ष को सख्त शब्दों में आगाह किया है कि सीमा पर इस तरह की उकसावे वाली हरकतें क्षेत्रीय स्थिरता को गहरा नुकसान पहुंचा सकती हैं। भारतीय पक्ष ने स्पष्ट किया कि अगर ऐसे प्रयास जारी रहे तो जवाबी कार्रवाई कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर दी जा सकती है। यह बातचीत मंगलवार को हुई, जिसकी पुष्टि सरकार से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों ने बुधवार को पुष्टि की।
सीमा पर पाक की आक्रामकता बढ़ी, भारत ने की सैन्य गतिविधियां तेज
हमले के बाद नियंत्रण रेखा के आसपास भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ा दी है और सीमा क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, रॉ प्रमुख रवि सिन्हा सहित सभी शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सेना को “पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता” (Full Operational Freedom) देने का निर्णय लिया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि भारत अब किसी भी प्रकार की आक्रामक कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।
पाकिस्तान का पलटवार: भारत सैन्य हमला करने की तैयारी में
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार रात दावा किया कि भारत पहलगाम की घटना को बहाना बना कर पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। यदि ऐसा कोई हमला हुआ, तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा। तरार के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना को उच्चतम स्तर की सतर्कता पर रखा गया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
एलओसी पर पाकिस्तान की कई अग्रिम चौकियां हटाईं , भारत सतर्क
सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच खबर है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर अपनी कुछ अग्रिम चौकियों को हटा लिया है। सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह कदम या तो रणनीतिक पुनर्संयोजन है या फिर संभावित सैन्य टकराव से बचने की कोशिश हो सकती है।
राहुल गांधी का सरकार पर सवाल उठाने से इनकार
उधर पहलगाम आतंकी हमले पर सेना को मिली छूट पर सवाल उठाने से राहुल गांधी का इनकार किया है। जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं या सवाल खड़ा करते हैं, तो राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा: “मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। स्पेकुलेशन (अटकलबाजी) करना मेरा काम नहीं है। मैं तथ्यों पर काम करता हूं। यह सरकार का फैसला है और अगर सरकार को लगता है कि यह अच्छा है, तो ठीक है।”
भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार
बहरहाल भारत इस घटनाक्रम को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सेना को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि यह या तो पाकिस्तान की आंतरिक कमजोरी का संकेत है या एक रणनीतिक भ्रम फैलाने की चाल भी हो सकती है।