पाकिस्तान में फिर तख्तापलट की आशंका!
मुनीर पाकिस्तान में क्या करने की साजिश रच रहे हैं, मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर देश में तख्तापलट की योजना बना रहे हैं।
राष्ट्रपति की जगह ले सकते हैं मुनीर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) की जगह ले सकते हैं और पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं। इस पर फिलहाल मुहर नहीं लगी है, लेकिन ऐसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर तख्तापलट हुआ, तो क्या जरदारी अपनी मर्ज़ी से ही मुनीर को कुर्सी सौपेंगे या फिर मुनीर, जरदारी से कुर्सी छीनेंगे, यह देखना होगा।
क्या शरीफ रोक सकते हैं तख्तापलट?
पाकिस्तान में तख्तापलट के कयासों के बीच मन में यह सवाल आना भी स्वाभाविक है कि क्या पाकिस्तानी पीएम शरीफ ऐसा होने से रोक सकते हैं? जवाब है, नहीं, शरीफ ऐसा करने से नहीं रोक सकते। मुनीर इस समय पाकिस्तान में सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्ति है और खुद शरीफ भी उनसे पंगा लेना नहीं चाहेंगे।
पहले भी हो चुका है पाकिस्तान में तख्तापलट
पाकिस्तान में पहले भी तख़्तापलट हो चुका है। पाकिस्तान में अब तक 5 बार सफलतापूर्वक तख्तापलट हो चुका है। पाकिस्तान में 5 बार तख्तापलट के असफल प्रयास भी हो चुके हैं।