वीडियो कॉलिंग पर 22 दिन में 2.2 करोड़ रुपए खर्च किए
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बायरन ने ओनलीफैंस के सब्सक्रिप्शन पर करोड़ों रूपये खर्च कर चुके है। इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी मॉडल्स के साथ वीडियो कॉलिंग और एक्सक्लूसिव इंटिमेट वीडियो कंटेट के लिए बायरन ने 22 दिन में 2.5 लाख डॉलर (करीब 2.2 करोड़ रुपए) से ज्यादा खर्च किए है। द ब्लास्ट के मुताबिक, एंडी बायरन ने कथित तौर पर सिर्फ 23 वर्षीय ओनलीफ़ैंस क्रिएटर सोफी रेन के साथ वीडियो कॉल्स पर 40 हजार डॉलर (35 लाख रुपये से ज़्यादा) खर्च किए हैं। केरिगन की शेयर की गई चैट के अनुसार, बायरन सोफी के साथ अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते थे।
कंपनी की एचआर के साथ वीडियो हुआ था वायरल
बायरन अपनी कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ कोल्डप्ले के कॉनसर्ट में गए थे जहां वह एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए किस कैम पर रिकॉर्ड हो गए थे। इसके बाद जैसे ही दोनों ने देखा की वह कॉनसर्ट में मौजूद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे है, वह एक दूसरे से दूर हट गए और कैमरा की नजर से छिपने लगे थे। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बाद में कंपनी ने दोनों अधिकारियों से इस्तीफा ले लिया था और दोनों के बीच अफेयर की जांच भी की थी। बायरन और कैबोट दोनों के ही शादीशुदा होते हुए एक दूसरे से अफेयर करने की लोगों ने कड़ी आलोचना की थी।