गांव में की अंधाधुंध गोलीबारी
आरएसएफ के लड़ाकों ने उत्तरी कोर्डोफन (North Kordofan) राज्य के मरकज़ अल-ज़ियादिया (Markaz Al-Ziyadiya) गांव में कत्लेआम मचा दिया। इन लड़ाकों ने गांव में घुसकर निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इससे हाहाकार मच गया।
16 लोगों की मौत
उत्तरी कोर्डोफन प्रांत के मरकज़ अल-ज़ियादिया गांव में आरएसएफ के लड़ाकों के हमले में 16 निर्दोष लोग मारे गए। इनमें से कुछ लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ ने नज़दीकी मेडिकल सेंटर ले जाते समय या अस्पताल में अंतिम सांस ली।
8 लोग घायल
आरएसएफ के इस हमले में 8 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी नज़दीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।