scriptएमपी में किया हनुमानजी का सूर्य तिलक, मंदिर में दिखा अयोध्या जैसा नजारा | Surya Tilak of Hanumanji done in Vidisha of MP | Patrika News
विदिशा

एमपी में किया हनुमानजी का सूर्य तिलक, मंदिर में दिखा अयोध्या जैसा नजारा

HANUMAN JAYANTI – एमपी के विदिशा में शनिवार को अयोध्या के श्रीराम मंदिर जैसा नजारा दिखा। जैसे वहां श्रीराम का सूर्य तिलक किया गया था वैसे ही यहां रामभक्त हनुमान का सूर्य तिलक किया गया।

विदिशाApr 12, 2025 / 06:25 pm

deepak deewan

Surya Tilak of Hanumanji done in Vidisha of MP

Surya Tilak of Hanumanji done in Vidisha of MP

HANUMAN JAYANTI -एमपी के विदिशा में शनिवार को अयोध्या के श्रीराम मंदिर जैसा नजारा दिखा। जैसे वहां श्रीराम का सूर्य तिलक किया गया था वैसे ही यहां रामभक्त हनुमान का सूर्य तिलक किया गया। हनुमान जयंती के मौके पर यह विशेष आयोजन किया गया। विदिशा के रंगई स्थित श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में यह दृश्य देखने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। मंदिर समिति ने दावा किया कि देश का यह पहला हनुमान मंदिर है जहां बजरंगबली का सूर्य तिलक किया गया। विदिशा भोपाल मार्ग पर बेतवा नदी किनारे के रंगई मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद प्रसाद चढ़ाने आए।
हनुमानजी के 500 वर्ष पुराने मंदिर में 12 अप्रेल का दिन बेहद खास रहा। दोपहर के ठीक 12 बजते ही हनुमानजी की मूर्ति का माथा जगमगा उठा। हनुमानजी का सूर्य तिलक किया गया जिसे देखते ही भक्त जयकारे लगाने लगे। विशेष ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम का इस्तेमाल कर सूर्य की किरणें हनुमानजी के मस्तक पर डाली गईं।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana – एमपी में क्यों नहीं आ रही लाड़ली बहना योजना की किस्त! ट्वीट ने मचाई हलचल

रंगई मंदिर सेवा समिति ने इसके लिए विशेष रूप से बैंकॉक, थाईलैंड से पेरिस्कोप मंगाए। हनुमान जन्मोत्सव पर गर्भगृह में दोपहर ठीक 12:00 बजे मूर्ति पर सूर्य किरणें आईं। 40 फीट लंबे 2.5 इंच के पाइप से सूर्य किरणों को मूर्ति के माथे पर सजाया गया। इस मौके पर मंदिर को भी 1.25 लाख राम नाम की पर्चियों से सजाया गया।

मंदिर सेवा समिति का बड़ा दावा

अयोध्या के श्रीराम मंदिर के बाद हनुमानजी के इस मंदिर में उसी पद्धति से सूर्य तिलक किया गया। रंगई मंदिर सेवा समिति ने दावा किया कि विदिशा का श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण मंदिर ऐसा पहला मंदिर है जहां हनुमानजी का सूर्य तिलक किया गया है।

Hindi News / Vidisha / एमपी में किया हनुमानजी का सूर्य तिलक, मंदिर में दिखा अयोध्या जैसा नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो