योगी सरकार ने ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और गोंडा में घरेलू बायोगैस यूनिट लगाने जा रही है। चार साल में 2.5 लाख घरों तक विस्तार होगा। योजना से रसोई खर्च घटेगा, जैविक खाद बनेगी और रोजगार भी मिलेगा।
वाराणसी•Jul 24, 2025 / 08:27 am•
Aman Pandey
सीमए योगी (Photo: IANS)
Hindi News / Varanasi / 2.5 लाख घरों में बायोगैस यूनिट्स लगाएगी योगी सरकार, इन जिलों से होगी पहले चरण की शुरुआत