scriptलाइब्रेरी से लौट रही BHU की छात्रा; बदमाशों ने रोक कर की छेड़छाड़, पीड़िता के दोस्तों की पिटाई | BHU student returning from library Miscreants stopped her and molested her victim friends beaten up | Patrika News
वाराणसी

लाइब्रेरी से लौट रही BHU की छात्रा; बदमाशों ने रोक कर की छेड़छाड़, पीड़िता के दोस्तों की पिटाई

UP Crime: लाइब्रेरी से लौट रही BHU की छात्रा से बदमाशों ने छेड़छाड़ की। इस दौरान बदमाशों ने छात्रा के दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी। जानिए पूरा मामला क्या है?

वाराणसीAug 15, 2025 / 03:34 pm

Harshul Mehra

crime scene

प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका

UP Crime: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक मेडिकल छात्रा के साथ परिसर के अंदर 3 पूर्व छात्रों ने छेड़छाड़ की। इसके बाद छात्रा के तीन दोस्तों की पिटाई की। MBBS प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने छात्रा से की छेड़छाड़

घटना उस समय हुई जब छात्रा और उसके तीन दोस्त देर रात पढ़ाई के बाद लाइब्रेरी से अपने हॉस्टल लौट रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद हमलावरों ने पुरुष छात्रों की पिटाई की और महिला के साथ छेड़छाड़ की और फिर मौके से फरार हो गए।

तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

महिला ने घटना की सूचना प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी, जो विश्वविद्यालय की एक अनुशासन समिति है। साथ ही व्यवस्था बनाए रखने और आवश्यक नियमों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है। लड़की की शिकायत के बाद, पुलिस को सूचित किया गया और उन्होंने तुरंत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी उसी विश्वविद्यालय के पूर्व शारीरिक शिक्षा छात्र निकले।

मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज

पूरे परिसर में खबर फैलने के बाद, छात्रों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गौरव बंसल ने बताया कि आरोपियों को परिसर के पीछे सर गोवर्धन इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, ” आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।” पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Hindi News / Varanasi / लाइब्रेरी से लौट रही BHU की छात्रा; बदमाशों ने रोक कर की छेड़छाड़, पीड़िता के दोस्तों की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो