scriptViral Video News: होटल बुकिंग को लेकर भड़की अंजना सिंह, सड़क पर प्रोड्यूसर से हुई तीखी बहस – वीडियो वायरल | Video Viral News: Bhojpuri Actress Anjana Singh Heated Clash with Producer Team Over Hotel Booking Goes Viral | Patrika News
यूपी न्यूज

Viral Video News: होटल बुकिंग को लेकर भड़की अंजना सिंह, सड़क पर प्रोड्यूसर से हुई तीखी बहस – वीडियो वायरल

Video Viral: बस्ती के मालवीय रोड पर होटल बुकिंग को लेकर अभिनेत्री अंजना सिंह और निर्माता रजनीश मिश्रा की टीम के बीच तीखा विवाद हुआ। होटल में कमरे की व्यवस्था न होने पर अंजना सिंह ने गुस्से में आकर प्रोडक्शन टीम के सदस्य की कॉलर पकड़ ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरी घटना।

बस्तीMay 02, 2025 / 01:02 pm

Ritesh Singh

Bhojpuri actress, Anjana Singh Viral Video News

Bhojpuri actress, Anjana Singh Viral Video News

Viral Video News Bhojpuri Actress Anjana Singh: भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक्ट्रेस अंजना सिंह बस्ती पहुंचीं थीं। उन्हें होटल में रुकवाने की जिम्मेदारी प्रोड्यूसर की टीम की थी। प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा ने अपनी टीम को होटल बुकिंग का निर्देश दिया, लेकिन तय समय पर होटल में रूम उपलब्ध नहीं कराया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Yogi Government Action: योगी सरकार का बड़ा एक्‍शन, नेपाल सीमा से सटे 44 मदरसे बंद कराए

घटना

बस्ती जिले के मालवीय रोड पर स्थित एक होटल के सामने भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह और निर्माता रजनीश मिश्रा की टीम के बीच होटल बुकिंग को लेकर तीखी बहस हुई। बताया जा रहा है कि अंजना सिंह फिल्म की शूटिंग के लिए बस्ती पहुंची थीं। प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा ने अपनी टीम को अभिनेत्री के लिए होटल में रुकने की व्यवस्था करने के लिए भेजा था। हालांकि, जब अंजना सिंह होटल पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उनके लिए कोई कमरा बुक नहीं किया गया है। इस पर अभिनेत्री नाराज हो गईं और होटल के बाहर ही प्रोडक्शन टीम के सदस्यों के साथ बहस करने लगीं। विवाद इतना बढ़ गया कि अंजना सिंह ने एक टीम सदस्य की कॉलर पकड़ ली और उसे धक्का दे दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज भी हुई।
भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह और निर्माता रजनीश मिश्रा की टीम के बीच होटल बुकिंग को लेकर हुआ विवाद

वायरल हुआ वीडियो 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंजना सिंह और प्रोडक्शन टीम के बीच हो रही बहस को देखा जा सकता है। वीडियो में अंजना सिंह कहती हैं, “जब काम नहीं आता तो क्यों बुलाया? हाथ कैसे उठाया तुमने?” इस पर प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा जवाब देते हैं, “आपने मुझे मां-बहन की गाली दी थी।” इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग अंजना सिंह के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग प्रोडक्शन टीम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Hindi News / UP News / Viral Video News: होटल बुकिंग को लेकर भड़की अंजना सिंह, सड़क पर प्रोड्यूसर से हुई तीखी बहस – वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो