जौनपुर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा निवासी राज नारायण की है। वह इसे किसी शादी विवाह में प्रतापगढ़ लेकर आए थे। पेट्रोलिंग कर रहे कोतवाल अवन दीक्षित की नजर इस हेलीकॉप्टर जैसी कार पर पड़ी तो उन्होंने इसे रुकवा लिया। इस कार को रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल चला रहा था. कार को देखकर कोतवाल अवन कुमार दीक्षित अचंभित हो गए। वह कार को लेकर थाने गए और इसे सीज कर दिया, इसके साथ 25000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।
मोडिफाइड वाहनों पर हो रही कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे लगातार ऐसे मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 18 से 20 ऐसी बुलेट बाइक पर भी कार्रवाई की थी. जिनके साइलेंसर से लाउड आवाज आ रही थी। वहीं इस कार को 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया। कार को देखने वालों की लगी भीड़
हेलीकॉप्टर जैसी मोडिफाइड कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कार को काफी अच्छे तरीके से मोडिफाइड किया गया था, सेंट्रों कार को पूरा हेलीकाप्टर जैसा लुक दिया गया था। कार की लाइट नई स्विफ्ट कार की लाइट से रिप्लेस किया गया था। कार को अंदर से भी काफी अच्छी तरीके से बनाया गया था, जिससे कि शादी में ले जाने वालों को एक अलग फील आए।