एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने मणिपुर से कच्चा माल मंगवाकर स्मैक तैयार करने और उसे आसपास के जिलों में बेचने की बात स्वीकार की है।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने अकरम पुत्र बाबू निवासी नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी, आसिफ पुत्र अख्तर निवासी वार्ड-13 नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी, हारून पुत्र हबीबुल्ला निवासी तिलियापुर सीबीगंज, जावेद पुत्र अनीस मिया निवासी अंसारी वार्ड-09 फतेहगंज पश्चिमी, राशिद पुत्र असलम निवासी अंसारी वार्ड-07 फतेहगंज पश्चिमी, आदेश तिवारी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम मनकरी फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार किया है। वहीं अफजाल मुल्ला निवासी एजाजनगर गौटिया बारादरी और उस्मान कुरैशी निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी मौके से फरार हो गए।
ये सामान हुआ बरामद
स्मैक- 3.526 किलो (अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 3.5 करोड़)
नकदी- 1.46 लाख
मोबाइल फोन- 7
एसीटिक एनहाइड्राइड केमिकल- 10 लीटर
स्मैक निर्माण उपकरण- भगौना, गैस सिलेंडर, चमचा, छलनी, बैट्री-लाइट, प्लास्टिक बाल्टी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, लाल रंग, सोडा, कट पाउडर आदि।
वाहन- स्कूटी और स्विफ्ट कार
कच्चा माल मंगाकर तैयार करते थे स्मैक
पूछताछ में मुख्य आरोपी अकरम ने बताया कि वह पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। मणिपुर से मार्फिन नामक कच्चा माल लाकर वह स्मैक तैयार करता था। इस कार्य में उसके साथ आसिफ, हारून, जावेद, राशिद और आदेश तिवारी भी सक्रिय रूप से शामिल थे। स्मैक तैयार करने के बाद वह इसे आसिफ, भूरा, आरिफ, साजन और अन्य के जरिए बरेली व आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। गिरोह के सदस्य मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क साधते थे और पुराने खंडहर में स्मैक तैयार कर वितरण करते थे।
गिरफ्तारी टीम में ये शामिल
इस कार्रवाई में इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा समेत उपनिरीक्षक सतीश कुमार, दीपक नागर, शिव कुमार मिश्रा और कांस्टेबल तेजपाल, सर्वेश, रोहताश, प्रवेश, अरुण व गोविंद शामिल रहे। फिलहाल पुलिस ने सभी छह गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार दोनों तस्करों की तलाश जारी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने टीम को इस सफलता के लिए सराहना पत्र देने की घोषणा की है।