पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अन्नू उर्फ बिल्ला व करन शर्मा उर्फ गोपाल उर्फ काकू हुई, दोनों ही हिमाचल के रहने वाले है। बदमाशों के कब्जे से एक एक तमंचा, चोरी की एक पीली धातु की चेन, एक जोड़ी कान के टॉप्स, तीन अंगूठी पीली धातु, एक गले का पेंडेंट, चार मोबाइल फोन, 28 सौ रुपए नगद बरामद किए गए।
बंद मकानों में ताला तोड़ कर करते थे चोरी, सेटिंग होने पर सस्ते दामो में बेचते थे
बरामद चोरी के सामान के संबंध में थाना सेक्टर-49 नोएडा में मुकदमा दर्ज है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वो बंद पड़े मकानों में रेकी कर रात में ताला तोड़कर जेवर व अन्य कीमती सामानों की चोरी किया करते है। चोरी के सामानों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। ये दोनों हिमाचल प्रदेश में भी चोरी की घटनाएं कर चुके है। अब तक की पूछताछ में अनिल पर 8 और करन पर 5 मुकदमे सामने आए