scriptमैच फिक्सिंग का आफर! एक खिलाड़ी मेरे इशारे पर खेलेगा, बदले में डॉलर में पेमेंट दूंगा | Match fixing offer! Make a player play on my instructions, I will pay in dollars in return | Patrika News
यूपी न्यूज

मैच फिक्सिंग का आफर! एक खिलाड़ी मेरे इशारे पर खेलेगा, बदले में डॉलर में पेमेंट दूंगा

UP Premier League Match Fixing: यूपी प्रीमियर टी-20 लीग में मैच फिक्सिंग के लिए दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लीग की एक टीम के मैनेजर को एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा था। आइए आपके बताते हैं पूरा मामला।

लखनऊSep 04, 2025 / 09:17 am

Aman Pandey

UP Premier League match fixing,Kashi Rudras manager bribery,Arjun Chauhan match fixing case,UP T20 League scandal,cricket match fixing news India,one crore bribe cricket manager,BCCI match fixing investigation,Lucknow police cricket case,Instagram user match fixing offer,dollar payment match fixing deal,UP Premier T20 corruption news,cricket fixing attempt 2025,UP Premier League controversy,Kashi Rudras team scandal,match fixing offer in cricket
यूपी प्रीमियर टी-20 लीग में मैच फिक्सिंग विवाद सामने आया है। काशी रुद्रास क्रिकेट टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने खुलासा किया है कि इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने उन्हें एक करोड़ रुपये के एवज में मैच फिक्सिंग कराने का दबाव डाला। इस मामले में लखनऊ में तैनात भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने आरोपी इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

‘स्टेडियम में मेरा आदमी मौजूद रहेगा…’

टीम मैनेजर के अनुसार, इंस्टाग्राम पर vipss_nakrani आईडी से पहले उन्हें मेसेज आया। इसके बाद आरोपी ने कॉल करके सौदेबाजी शुरू की। आरोप है कि इंस्टाग्राम यूजर ने उनसे कहा कि एक खिलाड़ी चाहिए जो मेरे इशारे पर खेले। बदले में डॉलर में पेमेंट होगा। इतना ही नहीं, उसने दावा किया कि मैच के दौरान उसका आदमी स्टेडियम में मौजूद रहेगा।

लगातार मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश

अर्जुन चौहान ने तुरंत इस प्रस्ताव को ठुकराया और पूरी जानकारी बीसीसीआई व एंटी करप्शन यूनिट को दी। जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार मैनेजर से संपर्क करने और उनका पीछा करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले में लखनऊ में तैनात भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि टीम मैनेजर का बयान दर्ज किया जाएगा और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / UP News / मैच फिक्सिंग का आफर! एक खिलाड़ी मेरे इशारे पर खेलेगा, बदले में डॉलर में पेमेंट दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो