‘स्टेडियम में मेरा आदमी मौजूद रहेगा…’
टीम मैनेजर के अनुसार, इंस्टाग्राम पर vipss_nakrani आईडी से पहले उन्हें मेसेज आया। इसके बाद आरोपी ने कॉल करके सौदेबाजी शुरू की। आरोप है कि इंस्टाग्राम यूजर ने उनसे कहा कि एक खिलाड़ी चाहिए जो मेरे इशारे पर खेले। बदले में डॉलर में पेमेंट होगा। इतना ही नहीं, उसने दावा किया कि मैच के दौरान उसका आदमी स्टेडियम में मौजूद रहेगा।
लगातार मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश
अर्जुन चौहान ने तुरंत इस प्रस्ताव को ठुकराया और पूरी जानकारी बीसीसीआई व एंटी करप्शन यूनिट को दी। जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार मैनेजर से संपर्क करने और उनका पीछा करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले में लखनऊ में तैनात भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि टीम मैनेजर का बयान दर्ज किया जाएगा और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।