scriptरामस्वरूप विश्वविद्यालय पर चला बुलडोजर, 5 दिन पहले हुआ था बवाल, ABVP ने किया था प्रदर्शन | Bulldozer Action on Ram Swarup University ABVP had protested | Patrika News
बाराबंकी

रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर चला बुलडोजर, 5 दिन पहले हुआ था बवाल, ABVP ने किया था प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में 5 दिन पहले बवाल हुआ था। इस दौरान ABVP ने प्रदर्शन भी किया था। अब प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर एक्शन लिया है।

बाराबंकीSep 06, 2025 / 08:40 pm

Avaneesh Kumar Mishra

रामस्वरुप यूनिवर्सिटी पर चला बुलडोजर, PC- IANS

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। दोपहर तक परिसर के गेट के बाहर खड़े बुलडोजरों को करीब तीन बजे यूनिवर्सिटी के अंदर ले जाया गया और सबसे पहले फार्मेसी विभाग के एनिमल हाउस को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया।
प्रशासनिक टीम की निगरानी में हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिसने परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया। मौके पर नवाबगंज के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम और नगर कोतवाली पुलिस मौजूद थे।
राजस्व कर्मचारियों ने दस्तावेजों और पैमाइश के आधार पर कार्रवाई की पुष्टि की। कॉलेज के फार्मेसी विभाग का एनिमल हाउस को खाली कराकर उसे ढहा दिया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल रहा।
श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर 2013 से ही सरकारी जमीन और तालाब पर कब्जे के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने जांच शुरू की थी। जांच में अतिक्रमण की पुष्टि होने पर तहसीलदार कोर्ट ने यूनिवर्सिटी पर जुर्माना लगाया और अतिक्रमित संरचनाओं को हटाने का आदेश दिया। इसके बावजूद कार्रवाई में देरी के चलते स्थानीय लोगों और संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी।
बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसने मामले को और गरमा दिया।
एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इन प्रदर्शनों और बढ़ते दबाव के बीच प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। एनिमल हाउस के ध्वस्त होने के बाद प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई महज शुरुआत है। आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी परिसर में अन्य अतिक्रमित संरचनाओं पर भी बुलडोजर चल सकता है।

Hindi News / Barabanki / रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर चला बुलडोजर, 5 दिन पहले हुआ था बवाल, ABVP ने किया था प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो