इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में औरैया, बांदा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, महोबा, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव जैसे जिलों में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।
गर्मी से लोगों को मिली राहत
पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को बादल आए और तेज हवाएं चली। इससे दिन में गर्मी में थोड़ी राहत मिली। पुरवा हवा के कारण रात का तापमान बढ़ गया और आज सुबह से ही तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग ने चार और पांच मई के लिए भी अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में तूफानी हवाओं और बारिश की संभावना है।
आज भी चलेंगी तेज हवाएं
अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, तेज हवाओं का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा हवा से नमी मिल रही है, जिसके कारण यह यूपी के ऊपर ठिठक गया है। वायुमंडल में चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं, जिससे बादल लगातार बदलते रहेंगे।