उत्तर प्रदेश के उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी गांव निवासी 25 वर्षीय सावल कुमार पुत्र कमलेश ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर पूरा हाल था। पिता कमलेश कुमार ने बताया कि सावल कुमार का पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसकी शादी 3 साल पहले हुई थी। भाई अमर ने बताया कि 4 दिन पहले सावल के सास और ससुर घर पर आए थे। जेवर की मांग कर रहे थे। गाली-गलौज करते हुए धमकी दे गए। जिससे परेशान होकर भाई ने आत्महत्या कर ली। सावल कुमार के डेढ़ साल की एक बेटी भी है।
आसीवन थाना पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना पाकर आसीवन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पिता कमलेश की तहरीर पर मृतक कि ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।