उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज में पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली। जब संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। हसनगंज थाना पुलिस सलेमपुर समदपुर भाभा रोड सलेमपुर तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच रजापुर मार्ग पर दो अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर अपाचे मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो को गोली मारकर घायल कर दिया।
इन्हें गोली लगी, चार गिरफ्तार
जिसमें 26 वर्षीय इब्राहिम उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी अपटामऊ बुद्धेश्वर चौराहा थाना पारा लखनऊ, 22 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी बारादेव शाहपुर तोंदा थाना औऱास उन्नाव के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गये है। पुलिस ने मौके से दो अन्य को गिरफ्तार किया है। जिनमें 24 वर्षीय इम्तियाज पुत्र वसीम निवासी सलेमपुर पतोरा बादल खेड़ा थाना पारा लखनऊ, 21 वर्षीय विकास यादव पुत्र भूल्लू यादव निवासी मोहल्ला टोला थाना ठाकुरगंज लखनऊ को भी गिरफ्तार किया गया है।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हसनगंज में हुई लूट की घटना में वह शामिल थे। इस मामले में हसनगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़े गए लुटेरों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, खोखा भी बरामद हुआ है। घायलों को हसनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।