scriptगोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा क्षेत्र: दो अपाचे पर सवार चार लुटेरों के साथ पुलिस मुठभेड़, एएसपी ने बताया… | Police encounter with bike riders: Two shot in retaliation, four arrested | Patrika News
उन्नाव

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा क्षेत्र: दो अपाचे पर सवार चार लुटेरों के साथ पुलिस मुठभेड़, एएसपी ने बताया…

Police encounter with bike riders उन्नाव में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली चलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर दो लुटेरों को गोली मारी। कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक में घटना की जानकारी दी।

उन्नावMay 12, 2025 / 07:23 am

Narendra Awasthi

Police encounter with bike riders उन्नाव में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें तीन लखनऊ के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस की जानकारी मिली कि 9 मई को हसनगंज में हुई की घटना में सभी शामिल थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अपाचे सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में चलाई गई गोली में दो लुटेरे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी की पत्नी-पिता का बयान, बोले-आतंकी हमले को नष्ट करना छोटी बात नहीं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हसनगंज में पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली। जब संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। ‌हसनगंज थाना पुलिस सलेमपुर समदपुर भाभा रोड सलेमपुर तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच रजापुर मार्ग पर दो अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर अपाचे मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो को गोली मारकर घायल कर दिया।

इन्हें गोली लगी, चार गिरफ्तार

जिसमें 26 वर्षीय इब्राहिम उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी अपटामऊ बुद्धेश्वर चौराहा थाना पारा लखनऊ, 22 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी बारादेव शाहपुर तोंदा थाना औऱास उन्नाव के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गये है। पुलिस ने मौके से दो अन्य को गिरफ्तार किया है। जिनमें 24 वर्षीय इम्तियाज पुत्र वसीम निवासी सलेमपुर पतोरा बादल खेड़ा थाना पारा लखनऊ, 21 वर्षीय विकास यादव पुत्र भूल्लू यादव निवासी मोहल्ला टोला थाना ठाकुरगंज लखनऊ को भी गिरफ्तार किया गया है।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हसनगंज में हुई लूट की घटना में वह शामिल थे। इस मामले में हसनगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़े गए लुटेरों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, खोखा भी बरामद हुआ है। घायलों को हसनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Unnao / गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा क्षेत्र: दो अपाचे पर सवार चार लुटेरों के साथ पुलिस मुठभेड़, एएसपी ने बताया…

ट्रेंडिंग वीडियो