उत्तर प्रदेश के उन्नाव में औद्योगिक गलियारा प्रस्तावित है। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निकट यह औद्योगिक गलियां बनाया जा रहा है। सदर तहसील के ग्राम सराय कटिहार में आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में भूमि अधिग्रहण संबंधी करवाई की गई। जिसमें जिलाधिकारी की उपस्थिति में मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अभिलेखों को भी देखा गया। द्वितीय फैज के अंतर्गत 110 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई।
विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश
इस दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करके प्रस्ताव यूपीडा को उपलब्ध करा दें। इस मौके पर जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गौड़, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रशांत नायक, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के अधिकारी गण भी मौजूद थे।