उत्तर प्रदेश के उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में वेद प्रकाश पाल पुत्र राम लखन पाल का शव सीमेंट की दुकान के पास खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पिता राम लखन पाल ने बताया कि वेद प्रकाश बहराइच में नौकरी कर रहा था और वह छुट्टी पर आया था। उन्होंने दो लोगों पर शक जताया है। घटना की जानकारी परिजनों ने माखी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर बताया कि बीती रात आरक्षी वेद प्रकाश ने अपने तीन साथियों के साथ खाना खाया पिया, पार्टी की। दुकान की छत पर सो गए। जिसकी डेड बॉडी दुकान के बगल में ही मिली। फील्ड यूनिट ने मौके पर जांच की है। रात में पार्टी करने वाले साथियों में शिव बालक और चंद्रसेन को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।