scriptभारत-पाक संभावित युद्ध: घर में काम से कम सात दिनों का राशन, पानी, दवाइयां का कर ले इंतजाम | arrangements at least seven days of ration, water, medicines at home | Patrika News
उन्नाव

भारत-पाक संभावित युद्ध: घर में काम से कम सात दिनों का राशन, पानी, दवाइयां का कर ले इंतजाम

Operation Sindoor Keep 7 days ration at home ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें फायर ब्रिगेड पुलिस डॉक्टर और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल हुई। आज रात 8 बजे से जिले में ब्लैक आउट घोषित आईटी किया गया है।

उन्नावMay 07, 2025 / 05:46 pm

Narendra Awasthi

Operation Sindoor Keep 7 days ration at home पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है। बीती रात भारत में पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया। जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। इधर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सायरन बजने या हवाई हमले के बाद आम लोगों को क्या करना है और क्या नहीं करना है के विषय में जानकारी दी गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम गौरांग राठी ने बताया कि आज रात 8 बजे से ब्लैक आउट का भी ट्रायल होगा। जो सभी छह तहसीलों में किया जाएगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान युद्ध: आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एडवाइजरी, सिविल डिफेंस सक्रिय

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गृह मंत्रालय के एडवाइजरी के अनुसार मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें हवाई हमले धमाके या फिर सायरन बजने के बाद क्या करना है। इसके विषय में जानकारी दी गई। फायर विभाग, पुलिस अस्पताल और प्रशासन की टीमों ने संयुक्त अभ्यास किया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति में बचने के उपाय बताए गए।

क्या कहते हैं डीएम?

डीएम गौरांग राठी ने बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। आज सायरन, धमाके के बाद मानसिक स्थिति, नेतृत्व, व्यवहार, सरकारी मदद, सहयोग, सामूहिक जागरूकता जैसे बिंदुओं पर मॉक ड्रिल किया गया।

सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें

जिलाधिकारी ने बताया कि अपने शहर, गांव में सुरक्षित आश्रय का चयन पहले से ही कर लें। घर में कम से कम 7 दिनों का राशन, दवाइयां, पानी, मास्क सिटी टॉर्च पावर बैंक प्राथमिक चिकित्सा किट आदि रख लें। बिजली का मैन स्विच, गैस सिलेंडर को बंद करना ना भूले। परिवार के सभी सदस्यों का ब्लड ग्रुप के विषय में जानकारी प्राप्त कर लें। परिवार के सदस्य आधार कार्ड, फोटो भी सुरक्षित कर ले।

लिफ्ट नहीं सीढ़ी का प्रयोग करें

बहुमंजिली इमारत में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि सायरन बजाने या विस्फोट होने पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपात स्थिति में लिफ्ट का प्रयोग न करें। सीढ़ी से उतरे। बाथरूम या कंक्रीट वाली दीवार का सहारा लें, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर के भी एक दूसरे की मदद की जा सकती है। डॉक्टर सेना के अधिकारी, पुलिस आदि को भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जा सकता है।

सायरन बजाने पर तुरंत जमीन पर लेट जाएं

सायरन बजाने की स्थिति में या धमाका होने पर के तुरंत बाद जमीन पर लेट जाए। अनजान वस्तुओं विस्फोटक सामग्रियों को कतई न छुए। ‌संयम से सभी एक दूसरे को संभाले। एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और नागरिक रक्षा विभाग से संपर्क बनाए रखें।

8 बजे से ब्लैकआउट

आज रात 8 बजे से 8.10 तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लैकआउट किया जाएगा। इस मौके पर विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी व्यक्ति इस दौरान लाइट ना जलाएं। मॉक ड्रिल के दौरान एसपी दीपक भूकर, सीडीओ कृति राज, अपर जिला अधिकारी वित्तीय एवं राजस्व सुशील कुमार गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। ‌

Hindi News / Unnao / भारत-पाक संभावित युद्ध: घर में काम से कम सात दिनों का राशन, पानी, दवाइयां का कर ले इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो