उमरिया के सरकारी बालिका आदिवासी छात्रावास से लड़कियां गायब हुई। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारी इन छात्राओं की खोज खबर लेने में जुट गए। उमरिया के पाली नगर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास से छात्राएं गायब हुई जोकि आठवीं में अध्ययनरत हैं।
हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले
सरकारी छात्रावास से छात्राओं के गायब हो जाने को बड़ी प्रशासनिक लापरवाही बताया जा रहा है। एसपी निवेदिता नायडू व SDM सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही गर्ल्स हॉस्टल पहुंच गए थे। छात्रावास मैनेजमेंट और कर्मचारियों से पूछताछ की गई। हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। छात्राओं का सुराग लगाने 6 जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया। देर शाम सभी छात्राओं के मैहर में होने की सूचना मिली। पुलिस ने पांचों छात्राओं को दस्तयाब कर लिया है। लापरवाही के कारण छात्रावास की वार्डन अर्चना सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
उमरिया एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि छात्रावास से पांच बच्चियां चली गईं थीं। उनकी लोकेशन मैहर के रेलवे स्टेशन में मिली जिसके बाद सभी को दस्तयाब किया गया है। उन्हें कड़ी सुरक्षा में उमरिया लाया जा रहा है।
इधर जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि हॉस्टल की अधीक्षिका अर्चना सिंह बिना सूचना के गायब थीं। उन्हें यह भी पता था कि 5 छात्राएं बिना सूचना के चली गई हैं। इस वजह से अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।