अलर्ट- एमपी में मौसम का रौद्र रूप, घरों की दीवारें गिरीं, प्याज की फसल बर्बाद, 33 जिलों में चेतावनी
Weather Alert: तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मक्के के आकार के ओले गिरे, भारी और लगातार बारिश के चलते कई मकानों की दीवारें और पेड़ गिरे, बिजली पोल उखड़़े, कई गांवों की बिजली गुल, खेतों में खड़ी प्याज की फसल बर्बाद, IMD ने जारी की चेतावनी, 33 जिलों में होगी भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि…
Weather Alert in MP: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार शाम को अचानक मौसम बदला और करीब 5.30 बजे तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। यहां मक्के के आकार के ओलों की भयंकर बारिश हुई। इसके साथ ही चली तेज आंधी और ओलावृष्टि से यहां अफरा-तफरी मच गई। मौसम ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि यहां घरों की दीवारें गिर गई और दुकानों के बैनर, बोर्ड सड़कों पर जा गिरे।
तेज हवा के कारण कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं महिदपुर मार्ग स्थित भारत पेट्रोलियम के पास एक विद्युत पोल गिर गया, जिससे खेड़ाखजुरिया समेत आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। गांव की क्वार्टर कॉलोनी में शेरसिंह – गोकुलसिंह पवार के मकान की दीवार आंधी में गिर गई। हादसे में गोदरेज, दीवान व अन्य घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा गांव के अन्य हिस्सों में भी मकानों की चद्दरें उडऩे व पेड़ों के गिरने की जानकारी मिली है।
प्याज की फसल बर्बाद
प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किए जाने की संभावना है। वहीं पानबिहार में रविवार तडक़े तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने ग्राम पानबिहार सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया। तेज आंधी के चलते कई ग्रामीणों के घरों की टिन की छतें (चद्दर) उड़ गईं, वहीं खेतों में खड़ी प्याज की फसल को भारी क्षति हुई है।
33 जिलों में भारी बारिश, आंधी ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव होने के कारण भोपाल, इंदौर उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर रहेगा। 21 और 22 मई को पूरे प्रदेश में 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिले शामिल हैं।
8 जिलों में लू का अलर्ट
ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में अगले 2 दिन तेज गर्मी रहेगी। यहां 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। आज सोमवार 19 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव यानी लू चलने की संभावना है।