script18 मीटर तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई, टूटेंगे कई मकान, नोटिस जारी | mp news width of road will increase to 18 meters, many houses will be demolished, notice issued | Patrika News
उज्जैन

18 मीटर तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई, टूटेंगे कई मकान, नोटिस जारी

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरु हो गया।

उज्जैनMay 19, 2025 / 04:47 pm

Himanshu Singh

ujjain news
MP News: सिंहस्थ-2028 की तैयारियां को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण का काम शुरु हो गया है। जिसके लिए सेंट्रल मार्किंग का काम पूरा हो चुका है। सड़क मार्ग के बीच में आने वाले मकानों और दुकानों की मार्किंग कर ली गई है। साथ ही खाली करने का नोटिस भी दिया गया है।
दरअसल, नगर निगम की टीम के द्वारा कोयला फाटक से कंठाल चौराहा से गोपाल मंदिर और बियावानी से तेलीवाड़ा होते हुए सड़क की नपाई कर बीच में आने वाले मकानों और दुकानों में मार्किंग कर दी गई है। इसमें प्रभावित भवन और भू-स्वामियों को जगह खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं।
सोमवार को कलेक्टर रौशन सिंह, निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक प्रस्तावित चौड़ीकरण मार्ग का निरीक्षण किया।

बता दें कि, कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 1200 मीटर लंबा मार्ग है। इस मार्ग की चौड़ाई 6 से 8 मीटर है। चौड़ीकरण के बाद ये 18 मीटर लंबी हो जाएगी। चौड़ीकरण का काम साढ़े 14 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। जिसमें दो साल का समय लग सकता है।

Hindi News / Ujjain / 18 मीटर तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई, टूटेंगे कई मकान, नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो