script’15, 16, 17 और 18′ अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, होगी ‘फुल मौज’ | public holidays All Schools and Colleges to Remain Closed on 15, 16, 17, 18 August | Patrika News
उज्जैन

’15, 16, 17 और 18′ अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, होगी ‘फुल मौज’

Holidays: अगस्त महीने में पड़ रहीं छुट्टियों से आप अपने वीकेंड का मजा दोगुना कर सकते हैं।

उज्जैनAug 07, 2025 / 06:22 pm

Himanshu Singh

holidays in mp

फोटो- पत्रिका

Holidays: अगस्त महीने में लगातार छुट्टियां मिल रही हैं। जिसके चलते आप कहीं परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में ये छुट्टियां और भी खास होने वाली हैं, क्यों कि अगले हफ्ते 15 अगस्त से 18 अगस्त तक लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं।

चार दिन लगातार मिलेगी छुट्टी

इस हफ्ते की बात करें 9 अगस्त को रक्षाबंधन और 10 अगस्त को रविवार है। इसमें दो दिन की लगातार छुट्टी मिल रही है। ऐसे ही अगले हफ्ते 15 को स्वतंत्रता दिवस, 16 को जन्माष्टमी, 17 को रविवार और सोमवार उज्जैन में बाबा महाकाल की राजसी सवारी के चलते उज्जैन तहसील में अवकाश घोषित रहेगा।

बाकी लोगों को मिलेंगी एकसाथ तीन छुट्टी

उज्जैन जिले के बाहर के लोगों को एक साथ तीन छुट्टियां मिलेंगी। जिसमें लोग अपने परिवार के साथ तीन दिन का वीकेंड मनाने जा सकते हैं।

Hindi News / Ujjain / ’15, 16, 17 और 18′ अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, होगी ‘फुल मौज’

ट्रेंडिंग वीडियो