ये भी पढ़े-
शाहरुख ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक… 3 महीने पहले ही हुई थी शादी नहीं बचा सके डॉक्टर
पुलिस ने बताया कि अनामिका निवासी राम मंदिर के पास नागदा की है। वह तीन भाइयों की इकलौती बहन थी। गुरुवार शाम करीब 5 बजे उसने गलती से वह सेंव खा ली, जिसमें चूहों के लिए चूहेमार जहर मिलाया थी। परिजनों के अनुसार, सेंव गैस चूल्हे के नीचे रखी थी, जहां चूहों ने उसे बाहर खींच लिया। कुछ देर में ही अनामिका की हालत बिगड़ने लगी। पहले उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से चरक अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई राजा जैन ने बताया कि मां का पहले ही निधन हो चुका है। पिता वाहन सर्विस सेंटर में काम करते हैं। तीन भाइयों में एक साधु बन चुका है। परिवार के लिए अनामिका का जाना कभी न भरने वाला खालीपन बन गया है। हालांकि पुलिस परिवार वालों के बयानों पर विश्वास नहीं कर रही, पुलिस को शक है कि युवती के जहर खाने का कारण फिलहाल अज्ञात है, पुलिस का यह भी दावा है कि परिवार वाले अलग अलग बयान दे रहे हैं। जांच के बाद ही उसके जहर खाने का कारण स्पष्ट होगा।