साध्वी से छेड़छाड़
सोमवार रात को उज्जैन शहर के जैन मंदिर से साध्वी उपाश्रय की ओर जा रही थीं इसी दौरान सरेराह भीड़भाड़ वाले इलाके में एक एक विशेष समुदाय की वेशभूखा वाले शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की। बताया गया है कि छेड़छाड़ की इस घटना के बाद मौके पर मौजूद समाज के लोग जमा हो गए और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पकड़ भी लिया था लेकिन कुछ देर बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया और तभी आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।
मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
साध्वी के साथ हुई छेड़छाड़ की इस घटना से जैन समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। समाज के लोगों ने घटना के सबूत के तौर पर वीडियो और आरोपी का फोटो पुलिस को सौंपा है। समाज के लोगों ने आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए जैन मंदिरों के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग भी पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।