उदयन मार्ग के नजदीक निर्माण प्रस्तावित
भवनों का निर्माण एक हैक्टेयर भूमि पर होगा। इसके लिए कोठी रोड उदयन मार्ग के नजदीक जमीन चिन्हित की गई है। ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को नए तरीके से लेनी होगी ‘छुट्टी’, नहीं तो कटेगी ‘सैलरी’पर्यटन निगम चलाएगा ग्रांड होटल !
फ्रीगंज स्थित ग्रांड होटल सहित पूरा परिसर पर्यटन विकास निगम को हस्तांतरित करने की योजना है। इसके चलते भविष्य में पर्यटन विभाग ग्रांड होटल का संचालन कर सकता है। साथ ही कुछ अन्य विकास कार्य भी हो सकते हैं जिससे पर्यटकों को सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। हालांकि अभी इसको लेकर कोई अंतिम योजना तैयार नहीं है।6 प्रकार के आवास बनेंगे
योजना अनुसार महापौर, निगम अध्यक्ष व अधिकारी-कर्मचारियों के लिए उनके पद अनुसार ६ प्रकार के आवासों का निर्माण होगा।आवास के टाइप
सी टाइप -2डी टाइप -1
ई टाइप- 6
एफ व जी टाइप (मल्टी)- 8
एच टाइप 20
कांफ्रेंस हॉल-1