scriptउदयपुर में महिलाओं की जींस-टॉप गैंग, बुजुर्गों को बना रहीं निशाना, झांसा देकर उतरवाए साढ़े तीन तोला सोने के जेवर | Udaipur Women in Jeans and Tops Dupe Elderly Flee with 3.5 Tola Gold Ornaments | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में महिलाओं की जींस-टॉप गैंग, बुजुर्गों को बना रहीं निशाना, झांसा देकर उतरवाए साढ़े तीन तोला सोने के जेवर

उदयपुर जिले में इन दिनों बुजुर्ग महिलाएं बदमाशों के निशाने पर हैं। शहर में झांसेबाजी का खेल खुलेआम चल रहा है। एक वृद्धा को झांसा देकर बदमाशों ने साढ़े तीन तोला सोने के जेवर उतरवा लिए।

उदयपुरJul 17, 2025 / 10:43 am

Arvind Rao

Udaipur

women thief gang (Photo-AI)

Crime News: उदयपुर शहर में इन दिनों झांसेबाजी का खेल खुलकर चल रहा है। बदमाश बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। बुधवार को सामने आए दो अलग-अलग मामलों में बदमाशों ने दो वृद्धाओं के जेवर उतरवा लिए।

संबंधित खबरें


बता दें कि एक केस में महिला आरोपी थी, जबकि दूसरे में दो उचक्के शामिल थे। दोनों ही घटनाएं एमबी हॉस्पिटल पहुंची बुजुर्ग महिलाओं से जुड़ी हैं। लिहाजा इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बुजुर्ग महिलाएं बदमाश गैंग के निशाने पर हैं। खासतौर पर अस्पताल पहुंची वृद्धाओं को निशाना बनाया जा रहा है।


वृद्धा को झांसा देकर उतरवाए साढ़े तीन तोला सोने के जेवर


एमबी चिकित्सालय में उपचार करवाने गई वृद्धा के साथ झांसेबाजी हो गई। एक महिला सरकार से दवा का पैसा दिलाने का झांसा देकर वृद्धा को साथ ले गई। शहर में घुमाने के बाद साढ़े तीन तोला वजनी सोने के जेवर उतरवा लिए। महिला जेवर लेकर वृद्धा को एक ब्यूटी पार्लर में बैठाकर भाग गई।
पुलिस ने बताया कि न्यू सादड़ी कॉलोनी कालाजी गोराजी नाइयों की तलाई निवासी चंद्रप्रकाश जैन ने मामला दर्ज कराया। बताया कि मां धापूबाई 4 जुलाई को पत्नी सीमा के साथ एमबी अस्पताल गई थी। लंबी लाइन होने से सीमा अपनी सास को वहीं बैठाकर घर चली गई।


इस तरह दिया झांसा


जींस-टॉप पहने एक महिला अस्पताल में आई, जिसने वृद्धा को कहा कि सरकार से साढ़े 9 हजार की दवा के पैसे खाते में आएंगे। इसके लिए फार्म भरना होगा। वृद्धा महिला के झांसे में आकर साथ चली गई। महिला ने वृद्धा को ऑटो में बैठाया और शहर में कई जगहों पर लेकर घूमती रही।

इसी दौरान पुलिस जांच का डर दिखाकर वृद्धा से सोने की चेन व कान के टॉप्स उतरवा लिए और मोबाइल भी ले लिया। फिर सुंदरवास की तरफ बैंक में ले गई, जहां थोडी देर बैठाने के बाद एचएम ब्यूटी पार्लर ले गई। वृद्धा को यहां बैठाकर दूसरे बैंक में जाने का कहकर निकल गई। पार्लर संचालक ने कॉल किया तो परिजन वृद्धा को लेने पहुंचे।


इधर, दो बदमाशों ने खुलवाए वृद्धा से जेवर


एमबी चिकित्सालय में जांच के लिए गई वृद्धा को दो बदमाशों ने झांसे में लेकर सोने की चेन व अंगूठी खुलवा ली। पुलिस ने बताया कि उदयसागर चौराया बिछड़ी निवासी प्रीत पुत्र सुरेंद्र कुमार टांक ने मामला दर्ज कराया।

बताया कि 15 जुलाई को उसकी दादी मनभर देवी टांक एमबी अस्पताल गई थी। दिन में 12 बजे दादी मनभर देवी कार्डियोलॉजी के बाहर बैठी थी तब ही दो बदमाश आए। उन्होंने आधा तोला वजनी सोने की चेन और आधा तोले की अगूंठी निकाल ली।

दोनों व्यक्तियों ने सोने की चेन वे अगूंठी दादी के छोटे पर्स में रख दी। उसके बाद दादी के पर्स में रखे एक और छोटे पर्स में 900 रुपए और आधार कार्ड व पर्स में रखी सोने की चेन व अगूंठी चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद वृद्धा को चोरी का पता चला तो परिजनों को बताया। हाथीपोल थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में महिलाओं की जींस-टॉप गैंग, बुजुर्गों को बना रहीं निशाना, झांसा देकर उतरवाए साढ़े तीन तोला सोने के जेवर

ट्रेंडिंग वीडियो