बरामदा गिरा, छुट्टी होने से टला हादसा
आनंदपुरी (बांसवाड़ा). सल्लोपाट थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलाजी मंदिर, मोनाडूंगर में रविवार रात को स्कूल भवन का आगे का बरामदा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि अवकाश था अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था। स्कूल भवन का हिस्सा गिरने की सूचना पर पुलिस और अभिभावक मौके पर पहुंचे। जिले में कई सरकारी स्कूलों की इमारतें वर्षों पुरानी हो चुकी हैं और लगातार उपेक्षा के कारण अब जानलेवा बनती जा रही हैं।
जर्जर घोषित, पुराने स्टोर रूम की छत गिरी
पिड़ावा (झालावाड़)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता के एक पुराने स्टोर रूम की छत की पट्टियां तेज बारिश के कारण टूट गईं। रविवार का अवकाश होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार यह कमरा 13 वर्ष पहले ही जर्जर घोषित कर दिया गया था, तब से इसका उपयोग स्टोर रूम के रूप में किया जा रहा था, जिसमें स्कूल का कबाड़ रखा हुआ था। लम्बे समय से इस कमरे का ताला भी नहीं खोला गया।