scriptराजस्थान के इस अपराधी को पकड़ने के लिए देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट, अपराध का कनेक्शन दुबई से जुड़ा | Rajasthan Udaipur criminal Sonu Sindhi airport alert betting from Dubai four Arrested | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान के इस अपराधी को पकड़ने के लिए देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट, अपराध का कनेक्शन दुबई से जुड़ा

Udaipur Crime News: मुख्य सरगना पुनित उर्फ सोनू सिंधी के दुबई भागने की आशंका है। ऐसे में पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी करते हुए देश भर के एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा है।

उदयपुरMay 24, 2025 / 12:59 pm

Kamal Mishra

Crime News

गिरफ्तार आरोपी (फोटो- पत्रिका)

Crime News: उदयपुर जिले में गोवर्धनविलास थाना पुलिस की ओर से ऑनलाइन गेमिंग सट्टे पर कार्रवाई में गिरफ्तार चारों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों से कई तरह के खुलासे होने के आसार हैं।

संबंधित खबरें


बता दें कि आरोपियों से बरामद लैपटॉप, मोबाइल और अन्य चीजों की तकनीकी जांच की जा रही है। मुख्य सरगना पुनित उर्फ सोनू सिंधी के दुबई भागने की आशंका है। ऐसे में पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी करते हुए देश भर के एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा है।

यह भी पढ़ें

सगाई टूटने से गुस्साए युवक ने कर दी हत्या, बोला- किसी और की होते नहीं देख सकता था


गौरतलब है कि गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में शिकारबाड़ी कॉलोनी स्थित लेकविजन अपार्टमेंट के फ्लैट पर कार्रवाई की थी। बजरंग बुक ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगाते मेन रोड शिकारबाड़ी रेजीडेंसी अपार्टमेंट निवासी कुलदीप सिंह कुंपावत, जमशेदपुर टाटानगर झारखंड निवासी मुकुल कुमार सिंह, देवपुरा राजनगर राजसंमद निवासी जयेश रेगर और जाट मोहल्ला रेलमगरा राजसंमद निवासी नीरज सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई की भनक पर मास्टर माइंड सेक्टर-11 आलोक स्कूल के पास निवासी पुनीत खतुरिया उर्फ सोनू सिंधी फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है।
Crime News
मुख्य सरगना सोनू सिंधी

इस टीम ने दी थी दबिश


एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 21 मई की रात एएसपी हेडक्वार्टर गोपाल स्वरुप मेवाड़ा के निर्देशन में गिर्वा वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़, गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला, एएसआई कालूलाल ने दबिश दी थी। चारो बदमाश लैपटॉप, कंप्यूटर पर ऑनलाइन सट्टा और मोबाइल पर ट्रांजेक्शन करते मिले।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान के इस अपराधी को पकड़ने के लिए देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट, अपराध का कनेक्शन दुबई से जुड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो