जल मित्र पोर्टल से ऐसे करें आवेदन
1- आवदेक एसएसओ आइडी बनाएं2- एसएसओ आइडी से जी-2 ऐप गे में जा सकते हैं।
3- गूगल से पीएचइडी राजस्थान में लॉगिन कर सकते हैं।
4- पीएचइडी डॉमेस्टिक या नॉन डॉमेस्टिक कनेक्शन चुनें।
5- जानकारी भरें, जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
6- आधार, रजिस्ट्री, फोटो, घर का एलिवेशन अटैच करें।
7- जीपीएस फोटो, पड़ोसी का नल बिल भी अपलोड करें।
प्रक्रिया : रोड कटिंग और मरम्मत कार्य
नल कनेक्शन के लिए अब तक उपभोक्ता रोड कटिंग-मरम्मत का शुल्क नगर निगम, यूडीए या पीडब्ल्यूडी में जमा कराता रहा है। उसकी रसीद पीएचइडी में पेश करनी होती है। कनेक्शन और सिक्योरिटी जमा करने के बाद मीटर, प्लंबर आदि सभी जरूरतों के बाद कनेक्शन जारी किए जाते हैं। इस जटिल प्रक्रिया को खत्म करके सरलीकरण और सिंगल विंडो सुविधा दी गई है। अब रोड काटने और मरम्मत का कार्य पीएचइडी की ओर से किया जाएगा। इसके लिए सालाना अनुबंध पर ठेकेदार को जिम्मेदारी दी जाएगी।
नल कनेक्शन के लिए उपभोक्ता करें ऑनलाइन आवेदन
नल कनेक्शन के लिए आवेदकों के लिए प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से ऑनलाइन किया है। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन ही करना चाहिए। ताकि सुविधाजनक और समयबद्ध कनेक्शन जारी किया सके।अखिलेश शर्मा, एक्सईएन, पीएचइडी