यह तय की गई प्रक्रिया, नए ग्राम सेवक किए जा रहे सूचीबद्ध
1- पहले से जुड़े ग्राम रक्षकों का कार्यकाल अगस्त 2025 में पूरा होना मानते हुए नए ग्राम रक्षक सूचीबद्ध किए जा रहे हैं।2- नए सूचीबद्ध ग्राम रक्षकों का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा। पहले से जुड़े ग्राम रक्षकों का कार्यकाल बढ़ाने का प्रावधान नहीं है।
3- आवेदक 8वीं पास हो, चरित्र अच्छा हो और अपराध व राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त न हो।
4- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो। उम्र 40 से 55 वर्ष हो।
5- पूर्व सैनिक, केंद्रीय या राज्य अर्ध सैनिक बल के सेवानिवृत्त कार्मिक या गृहरक्षा स्वयंसेवक को प्राथमिकता।
6- स्थानीय ग्रामवासी अपने थाने से आवेदन पत्र लेकर पूर्ति करने के बाद पुन: थाने में जमा करा सकते हैं।
7- एसपी आवेदनों को थानाधिकारी से सत्यापित करवाकर ग्राम रक्षक के रूप में सूचीबद्ध कर सकेंगे।
8- एसपी प्रशिक्षण दिलवाएंगे। इसके बाद पहचान बैज दिया जाएगा।
गड़बड़ी पर तुरंत हटाए जाएंगे
ग्राम रक्षक अवैतनिक कार्यकर्ता होंगे। प्रत्येक ग्राम रक्षक, कार्य करते समय पहचान पत्र पहने रहेगा। ग्राम रक्षक नहीं रहने की स्थिति में पहचान पत्र और मार्गदर्शिका थाने में जमा कराएगा। ग्राम रक्षक अपने कर्त्वयों की पालना में लापरवाही करता पाया जाए या उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हो तो तुरन्त हटाया जाएगा। किसी गांव में योग्यतानुसार ग्राम रक्षक सूचीबद्ध नहीं हो पाए तो निकटवर्ती गांव का ग्राम रक्षक सूचीबद्ध किया जा सकेगा।मानदेय दिए जाने पर भी विचार
पुलिस की पहुंच हर गांव-ढाणी तक नहीं हो पाती। पिछले वर्षों के अनुभव से पता चलता है कि ग्राम रक्षक पुलिस की मजबूत कड़ी है। पहले प्रदेशभर में 34 हजार ग्राम रक्षक सूचीबद्ध हैं। अब नई प्रक्रिया के तहत नए लोगों को मौका देते हुए 40 हजार को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। बेहतर सेवाएं देने वाले ग्राम रक्षकों को समानित किया जाएगा। ग्राम रक्षकों को आगामी समय में वेतन मानदेय दिए जाने पर भी विचार भी चल रहा है।पंकज चौधरी, नोडल अधिकारी (कम्युनिटी पुलिसिंग)