scriptRajasthan: खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार की पत्नी अमृत देवी का निधन, कुछ समय से थी तबियत खराब | Rajasthan Amrit Devi wife of Kherwada MLA Dayaram Parmar died in Udaipur was unwell for some time | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan: खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार की पत्नी अमृत देवी का निधन, कुछ समय से थी तबियत खराब

MLA Dayaram Parmar wife passes away: खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दयाराम परमार की पत्नी अमृत देवी परमार का निधन हो गया। अमृत देवी की उम्र 78 साल थी।

उदयपुरJul 09, 2025 / 10:35 am

Arvind Rao

MLA Dayaram Parmar wife passes away

MLA Dayaram Parmar wife passes away (Photo-Patrika)

MLA Dayaram Parmar wife passes away: उदयपुर: खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. दयाराम परमार की पत्नी अमृत देवी परमार (78) का मंगलवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उदयपुर के एक निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती थीं।

बता दें कि चिकित्सकों की देखरेख में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया। अमृत देवी परमार गांव में ही रहती थीं। उनके निधन के बाद शाम को उदयपुर जिले के नयागांव उपखंड के वदनपुरा गांव स्थित कनबई नलाफला शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में परिजनों के अलावा ग्रामीणों और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।


विधायक परमार ने की थी दो शादियां


गौरतलब है कि विधायक डॉ. दयाराम परमार ने दो शादियां कर रखी हैं। उनकी दिवंगत पत्नी अमृत देवी गांव में रहती थीं, जबकि उनकी दूसरी पत्नी कमला परमार खेरवाड़ा में उनके साथ रहती हैं।


कौन हैं विधायक दयाराम परमार


डॉ. दयाराम परमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और खेरवाड़ा (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से 2023 के विधानसभा चुनाव में लगातार छठी बार विधायक चुने गए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नानालाल आहारी को करीब 17,244 वोटों के अंतर से हराया था। परमार को कुल 77,342 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 35.29 प्रतिशत रहा।


मंत्री भी रह चुके हैं


78 वर्षीय डॉ. परमार लंबे समय से सक्रिय राजनीति में हैं और पूर्व में राजस्थान सरकार में मंत्री के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। वे कई बार विधानसभा की समितियों के सदस्य और अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हाल ही में सितंबर 2024 में हुए सलूंबर उपचुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर पार्टी के लिए प्रचार किया था।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan: खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार की पत्नी अमृत देवी का निधन, कुछ समय से थी तबियत खराब

ट्रेंडिंग वीडियो