धरियावद में जमकर हुई बारिश
क्षेत्र में बुधवार रात से शुरू हुआ बरसात का दौर गुरुवार दोपहर तक जारी रहा। इस बीच रुक-रुक कर मध्यम से तेज बरसात होती रही। गुरुवार में दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच सूर्य देव के निकलने से धूप खिली रही।
इधर, बरसात के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नगर के रावला बाग नया बस स्टैंड पर जगह-जगह खड्डों में पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानी हुई। आलोक ऋतु वेधशाला के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे तक 10 एमएम बरसात दर्ज की गई।
20 जिलों में पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट
राज्य में मानसून सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक बारिश जालौर में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बालोतरा के सिवाना में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के करीब बीस जिलों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसी प्रकार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है।