ऐसे करते है साइबर ठगी
1. सोशल मीडिया पर संपर्क 2. टेलीग्राम पर शिफ्ट होकर टास्क देना 3. स्क्रीनशॉट मांगना 4. 150 से 200 रुपए ट्रांसफर कर विश्वास बनाना 5. फिर Ò500 दो तो 750 मिलेगाÓ जैसे ऑफर 6. धीरे-धीरे निवेश की राशि बढ़ाना 7. अंत में ब्लॉक कर देना
ऐसे बरतें सावधानी
-कोई भी ऑफर जो ‘कम काम में ज्यादा पैसे’ का वादा करे, वह संदिग्ध होता है। -सोशल मीडिया के जरिए मिले अनजान लिंक, ऐप और ग्रुप में शामिल होने से बचें। -कभी भी पहले पैसे न दें, खासकर जब सामने वाला व्यक्ति अज्ञात हो। -साइबर क्राइम की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर करें। -अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को ऐसे जालसाज तरीकों की जानकारी दें।
युवाओं में साइबर ठगी बन रहा डिप्रेशन का कारण
कई बार युवा ठगी का शिकार होकर मानसिक रूप से टूट जाते है। जो परिवार से झूठ बोलकर पैसे उधार लेते है और जब सच्चाई सामने आती है, तो डिप्रेशन में चले जाते है। कुछ मामलों में आत्महत्या की घटनाएं भी सामने आई है।