scriptRajasthan: पुलिस थाने में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप, ACB ने 20 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार | Constable trapped while taking bribe in police station ACB arrested him while taking bribe in udaipur | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan: पुलिस थाने में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप, ACB ने 20 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार

उदयपुर जिले के खमनोर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया।

उदयपुरAug 04, 2025 / 05:15 pm

Lokendra Sainger

udaipur news

Photo- Patrika Network

राजस्थान के उदयपुर जिले के खमनोर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार को 20 हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की विशेष इकाई ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की।

संबंधित खबरें

शिकायतकर्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने एक मामले में राहत देने के बदले रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया और कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल ने पूर्व में शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपए लिए थे। प्रार्थी की जब्त कार छोड़ने व मुकदमे में फायदा पहुंचाने के लिए राशि मांगी थी।

एसीबी ने गोपनीय सूचना के आधार पर थाने में छापेमारी की और हेड कांस्टेबल को ट्रैप कर लिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan: पुलिस थाने में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप, ACB ने 20 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो